Tuesday, March 16, 2010

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

सभी मित्रों को भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
भारतीय नव वर्ष , हिन्दू कालगणना के हिसाब से संसार का सबसे प्राचीन केलेंडर है विक्रम संवत २०६७, तो नया ही है , पर युगाब्द ५११२ बहुत पुराणी कालगणना है, सत्यता और अनुसन्धान से इतर अगर यह वाकई प्रथ्वी माता की १,९५,५८,८५,११२ वी वर्ष गांठ है तो हमारे लिए गर्व का विषय है
लोग हजारों वर्षो की गुलामी से इतने भयाक्रांत और निर्बल हो गए हे की उनमे फक्र करने का सहस भी नहीं बचा है, आज आवस्यकता है कि हम ये माने कि हम ही विश्व गुरु थे , हम ही थे जिन्होंने दुनिया को शिक्षा दी थी
अपना आत्मसम्मान, राष्ट्रीय गौरव ही हम सब भारतीयों को एक कर सकता हैआज जब पाकिस्तान के बच्चे अपने माँ बाप से अपना अतीत पूछते हें तो उनका बताना पड़ेगा कि तुम राम, कृष्ण, महाव्वीर के वंसज हो, तुम भारत माता कि संताने हो , यह इतिहास , यह वंशानुक्रम , यह कालगणना हमारी एकता राष्ट्रीयता को मजबूत करे , माँ भारती एक होकर अखंड हो, दुनिया का शिरमोर बने यही कामना हे.

No comments:

Post a Comment