Tuesday, March 23, 2010

नक्सलवाद का खत्म जरूरी है |

आज नक्सली समस्या आधे भारत में मुह बाये कड़ी हे आंध्र, बिहार सहित नक्सली राज्य बंद का एलन कर रहे हें। उनकी बदती ताकत और देश में हो रहा आया का असमान वितरण सरकारों की चिंता का विषय होना चाहिए, पर सरकारे इस आतंरिक सुरक्षा के बेहद संजीदा मसले के प्रति गंभीर नहीं हेंदेश को जितना खतरा विदेशी ताकतों से हे उससे कही ज्यादा अपने भीतर pअनाप रहे क्षेत्रवाद, नक्सलवाद से हे
मुंबई में कोई ठाकरे उत्तर भारतीयों को बहार निकलने की धमकी दे रहा हे तो आंध्र , छग और बिहार पड़े लिखे स्नातक बंदूकधारियो के निशाने पर हे अमेरिका से कोई हेडली आकर यहाँ की साडी खुफिया जानकारी इकट्ठा कर हमलावरों को देता हे , हमारा खुफिया विभाग सोता रहता हे
केंद्र की जबाबदारी जहाँ आतंरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की हे वही यह भी अवश्यक हे की हमारी सीमाए सुरक्षित रहे। आज अरुणाचल को चाइना अपने नक्से में बता रहा हे , हमारा पवित्र केलाश मानसरोवर उसके कब्जे में हे आज भगत सिंह , सुखदेव, राजगुरु का शहीदी दिवस हे , आइये हम संकल्प लें की आने वाली पीडी को सुरक्षित व संपन्न भारत देंग्रे
जय हिंद

Tuesday, March 16, 2010

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

सभी मित्रों को भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
भारतीय नव वर्ष , हिन्दू कालगणना के हिसाब से संसार का सबसे प्राचीन केलेंडर है विक्रम संवत २०६७, तो नया ही है , पर युगाब्द ५११२ बहुत पुराणी कालगणना है, सत्यता और अनुसन्धान से इतर अगर यह वाकई प्रथ्वी माता की १,९५,५८,८५,११२ वी वर्ष गांठ है तो हमारे लिए गर्व का विषय है
लोग हजारों वर्षो की गुलामी से इतने भयाक्रांत और निर्बल हो गए हे की उनमे फक्र करने का सहस भी नहीं बचा है, आज आवस्यकता है कि हम ये माने कि हम ही विश्व गुरु थे , हम ही थे जिन्होंने दुनिया को शिक्षा दी थी
अपना आत्मसम्मान, राष्ट्रीय गौरव ही हम सब भारतीयों को एक कर सकता हैआज जब पाकिस्तान के बच्चे अपने माँ बाप से अपना अतीत पूछते हें तो उनका बताना पड़ेगा कि तुम राम, कृष्ण, महाव्वीर के वंसज हो, तुम भारत माता कि संताने हो , यह इतिहास , यह वंशानुक्रम , यह कालगणना हमारी एकता राष्ट्रीयता को मजबूत करे , माँ भारती एक होकर अखंड हो, दुनिया का शिरमोर बने यही कामना हे.

Saturday, March 13, 2010

महिला आरक्षण विधेयक मील का पत्थर साबित होगा

राज्यसभा में पेश होने वाले दिन हंगामेदार स्थिति बन्ने से लग रहा था की शायद यह बिल पास नहीं हो पायेगा पर अगले दिन चर्चा के बाद १८६ /के शानदार समर्थन से जब यह पास हुआ तो उम्मीद बंध गई हे की आने वाला समय महिलाओं को राजनीति में नए मुकाम देगा व्यक्तिगत तौर पर यह कहने में मुझे कोई आपत्ति नहीं हे की कांग्रेस जिसने 20वी सदी के पहले अर्धशतक में anibesent को अपना अध्यक्ष बनाया था , आज उसकी सर्वेसर्वा भले ही एक विदेशी मूल की महिला हे पर उसने प्रतिभा पाटिल को पहली महिला राष्ट्रपति का गौरव दिया है, मीरा कुमार को पहली लोकासभा अध्यक्ष का गौरव दिया हे , साथ ही देश की राजधानी मुख्यमंत्री भी एक दशक से शीला जी हें यु.पी.ऐ। के राज्य में राज्य सभा में यह बिल पास होना भी कांग्रेस के पाले में महिलाओं की अगुई डालता है
खेर राजनेतिक रोटियां अपनी जगह हें पर यह प्रसन्नता का विषय हे की रोटियां बनाने वाले हाथों में देश की, प्रदेशों की बागडोर होगी और एक तिहाई महिलाएं लोकसभा से लेकर विधानसभाओं तक में चुनकर आएँगी झाँसी रानी और इंदिरा गांधी भारत के कोने कोने में कड़ी होकर देश के विकाश की इबारत लिखेंगी
शर्म का विषय हे की लालू.,मुलायम जेसे मौका परस्त लोग आज भी अपने वोट बैंक के चक्कर में बिल का विरोध कर रहे हें

Monday, March 1, 2010

सचिन का दोहरा शतक और हौकी की जीत आनंददायक

सचिन का ग्वालियर में लगाया गया दोहरा शतक और पाकिस्तान के विरूद्ध होकी में मिली सफलता भारत के खेल जगत के लिए खुश खबरी हे आने वाले समय में हमारा राष्ट्रीय खेल होकी आगे बड़े तथा लोकप्रिय क्रिकेट ऐसे ही कीर्तिमान बनता रहे यही शुभकामना हे