Tuesday, March 23, 2010

नक्सलवाद का खत्म जरूरी है |

आज नक्सली समस्या आधे भारत में मुह बाये कड़ी हे आंध्र, बिहार सहित नक्सली राज्य बंद का एलन कर रहे हें। उनकी बदती ताकत और देश में हो रहा आया का असमान वितरण सरकारों की चिंता का विषय होना चाहिए, पर सरकारे इस आतंरिक सुरक्षा के बेहद संजीदा मसले के प्रति गंभीर नहीं हेंदेश को जितना खतरा विदेशी ताकतों से हे उससे कही ज्यादा अपने भीतर pअनाप रहे क्षेत्रवाद, नक्सलवाद से हे
मुंबई में कोई ठाकरे उत्तर भारतीयों को बहार निकलने की धमकी दे रहा हे तो आंध्र , छग और बिहार पड़े लिखे स्नातक बंदूकधारियो के निशाने पर हे अमेरिका से कोई हेडली आकर यहाँ की साडी खुफिया जानकारी इकट्ठा कर हमलावरों को देता हे , हमारा खुफिया विभाग सोता रहता हे
केंद्र की जबाबदारी जहाँ आतंरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की हे वही यह भी अवश्यक हे की हमारी सीमाए सुरक्षित रहे। आज अरुणाचल को चाइना अपने नक्से में बता रहा हे , हमारा पवित्र केलाश मानसरोवर उसके कब्जे में हे आज भगत सिंह , सुखदेव, राजगुरु का शहीदी दिवस हे , आइये हम संकल्प लें की आने वाली पीडी को सुरक्षित व संपन्न भारत देंग्रे
जय हिंद

No comments:

Post a Comment