Friday, November 26, 2010

जे पी सी से क्यों भयभीत है सरकार?

पता नहीं केंद्र सरकार जेपीसी  से क्यों भयभीत है|प्रधानमंत्री को चाहिए था की विपक्ष की मांग के अनुकूल संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर उससे २ जी इस्पेक्त्रम   मामले की जाँच कराते| सरकार का यह तर्क कतई पचाने  लायक नहीं हे की लोक लेखा समिति में सभी दलों के लोग शामिल हैं|लोक लेखा समिति  मंत्री को न तो तलब कर सकती हे, न ही इतनी शक्तिशाली हे  की  सरकार को निर्देशित कर सके|
वास्तव में देखा जाये  तो प्रारभ से ही केंद्र का  रवैया गेर जिम्मेदाराना है | संसद के शुरू होने के पहले सरकार ने बमुश्किल  राजा को विदा किया , अब फिर जेपीसी न बनाने पर अड़ी हुई है |
शायद सरकार की मंशा में खोट है , और भ्रष्टाचार उसके लिए बड़ा विषय नहीं है |

No comments:

Post a Comment